पूर्वी क्षेत्र में निवेश पर चर्चा
कोलकाता. पूर्वी क्षेत्र में निवेश की संभावना तथा व्यवसाय के नये प्रयोगों के साथ धन प्रबंधन की तकनीक के संबंध में ब्रोकरिंग कंपनी इडलविस के वैश्विक प्रमुख अंशु कपूर ने विस्तार से चर्चा की. आज महानगर में आयोजित एक परिचर्चा में उन्होंने कोलकाता समेत पूर्वी क्षेत्र में कंपनी के विकास की रणनीति समेत ई कॉमर्स […]
कोलकाता. पूर्वी क्षेत्र में निवेश की संभावना तथा व्यवसाय के नये प्रयोगों के साथ धन प्रबंधन की तकनीक के संबंध में ब्रोकरिंग कंपनी इडलविस के वैश्विक प्रमुख अंशु कपूर ने विस्तार से चर्चा की. आज महानगर में आयोजित एक परिचर्चा में उन्होंने कोलकाता समेत पूर्वी क्षेत्र में कंपनी के विकास की रणनीति समेत ई कॉमर्स की वजह से हुए बदलाव पर महत्वपूर्ण जानकारी संवाददाताओं के साथ साझा की. इस कार्यक्रम में उनके साथ इडलविस के एसोसिएट डायरेक्टर विनय खट्टर भी उपस्थित थे. उन्होंने बजट को पूरी तरह से भारतीय उद्योग जगत के विकास में मील का पत्थर बताया. साथ ही आनेवाले वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती की आशा प्रकट की. खासकर आधारभूत संरचना तथा विनिर्माण के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा निवेश को उन्होंने उद्योग जगत के लिए महत्वपूर्ण बताया.