हल्दिया व सिलीगुड़ी में अस्पताल बनायेगी ईएसआईसी

हल्दिया में 5.81 व सिलीगुड़ी में 5 एकड़ जमीन पर बनेगा अस्पतालराज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 12 डिस्पेंसरी खोलेगी इएसआइसीकोलकाता : राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) ने यहां और दो नये अस्पताल खोलने की योजना बनायी है. निगम की ओर से राज्य की औद्योगिक नगरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 8:04 PM

हल्दिया में 5.81 व सिलीगुड़ी में 5 एकड़ जमीन पर बनेगा अस्पतालराज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 12 डिस्पेंसरी खोलेगी इएसआइसीकोलकाता : राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) ने यहां और दो नये अस्पताल खोलने की योजना बनायी है. निगम की ओर से राज्य की औद्योगिक नगरी हल्दिया व उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में यह अस्पताल खोले जायेंगे. यह जानकारी निगम के अतिरिक्त निदेशक अमिताभ दत्ता ने दी. उन्होंने बताया कि निगम ने हल्दिया में 5.81 व सिलीगुड़ी में पांच एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है, जहां अस्पताल का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही निगम ने यहां अपने डिस्पेंसरी की संख्या भी बढ़ाने का फैसला किया है. अगले एक वर्ष के अंदर यहां और 12 डिस्पेंसरी खोले जायेंगे. गौरतलब है कि किसी भी कार्यालय या कंपनी / औद्योगिक यूनिट में 15 हजार रुपये से कम की आमदनी करनेवाले कर्मचारी/ श्रमिक इएसआइसी के अंतर्गत आते हैं और उनके वेतन से प्रत्येक महीने 1.75 प्रतिशत राशि बीमा कंपनी में जमा होती है, इसकी प्रकार कंपनी द्वारा भी प्रत्येक महीने 4.75 प्रतिशत राशि बीमा कंपनी में जमा कराया जाता है और इस राशि को भी कर्मचारी/ श्रमिक के इलाज पर खर्च किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version