माकपा में युवा वर्ग को प्राथमिकता देने का प्रस्ताव

कोलकाता. माकपा में ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग को जोड़ने व शामिल किये जाने की मांग पार्टी के राज्य सम्मेलन के दौरान उठी. सांसद व माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि युवा वर्ग को परे रख कोई भी राजनीतिक पार्टी मजबूत नहीं हो सकती है. पार्टी में युवा वर्ग के लोगों को जोड़े जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 9:04 PM

कोलकाता. माकपा में ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग को जोड़ने व शामिल किये जाने की मांग पार्टी के राज्य सम्मेलन के दौरान उठी. सांसद व माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि युवा वर्ग को परे रख कोई भी राजनीतिक पार्टी मजबूत नहीं हो सकती है. पार्टी में युवा वर्ग के लोगों को जोड़े जाने का प्रस्ताव दिया गया. कॉलेज व विश्वविद्यालयों के छात्रों के बीच वामपंथी विचारधारा के संचार की बात है. पार्टी के राज्य सम्मेलन के दौरान आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों व रणनीति पर भी चर्चा हुई. नगर निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों को खड़ा किया जायेगा. तमाम जिला कमेटियों को तैयारियों संबंधी कुछ दिशा निर्देश तय किये गये हैं. सम्मेलन में मौजूदा राज्य की दशा पर भी चर्चा की गयी. वामपंथी नेता व कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले के बावजूद वामपंथियों को खत्म नहीं किया जा सकता है. सारधा कांड समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर भावी आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की गयी. मोहम्मद सलीम ने भाजपा नीत केंद्र सरकार व तृणमूल सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कहा कि पूरे देश में महंगाई बढ़ती जा रही है लेकिन इस पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. किसानों और श्रमिकों के हितों की अनदेखी हो रही है. भाजपा सरकार के लगभग नौ महीने पूरे हो गये हैं लेकिन आम लोगों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं. आरोप के मुताबिक भाजपा सरकार सत्ता में आने से पहले किये वायदे को भूल गयी है.

Next Article

Exit mobile version