ऑटो और टोटो चालकों के बीच झड़प
कोलकाता. गलियों के स्थान पर मेन रोड से ऑटो और टोटो चलाने को लेकर बुधवार को चालकों के बीच झड़प हो गयी. घटना में दोनों पक्षों के चालक घायल हो गये. यह घटना श्यामनगर के बादामतल्ला इलाके में घटी. आटो चालकों ने बताया कि राजनीतिक सह पर टोटो चालकों ने उन पर हमला किया है, […]
कोलकाता. गलियों के स्थान पर मेन रोड से ऑटो और टोटो चलाने को लेकर बुधवार को चालकों के बीच झड़प हो गयी. घटना में दोनों पक्षों के चालक घायल हो गये. यह घटना श्यामनगर के बादामतल्ला इलाके में घटी. आटो चालकों ने बताया कि राजनीतिक सह पर टोटो चालकों ने उन पर हमला किया है, जबकि टोटो चालकों ने ऑटो चालकों के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि उक्त इलाके में चौरंगी घोषपाड़ा से बैरकपुर तक ऑटो का परिचालन होता है. उक्त रूट में 20 से अधिक टोटो के चलने से ऑटो चालकों को घाटा उठाना पड़ रहा है. दोनों ओर से नोआपाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.