आलू किसानों ने किया पथावरोध
हुगली. अपनी मांगों को लेकर जिले के दो इलाकों में आलू किसानों ने पथावरोध व प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह करीब 11 बजे पांडुआ स्थित जीटी रोड पर आलू किसानों ने पथावरोध किया. वे राज्य में नये कोल्ड स्टोरेज बनाये जाने की मांग कर रहे थे. इधर गोघाट में किसानों के प्रदर्शन […]
हुगली. अपनी मांगों को लेकर जिले के दो इलाकों में आलू किसानों ने पथावरोध व प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह करीब 11 बजे पांडुआ स्थित जीटी रोड पर आलू किसानों ने पथावरोध किया. वे राज्य में नये कोल्ड स्टोरेज बनाये जाने की मांग कर रहे थे. इधर गोघाट में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हंगामा मच गया. स्थिति नियंत्रित करने के लिए रैफ को उतराना पड़ा. पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप है. इस घटना में एक किसान के घायल होने की खबर है. हालांकि इस घटना की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है. इस दौरान राज्य सरकार द्वारा आलू किसानों से 800 रुपये प्रति क्िंवटल की दर से आलू खरीदा जाने, किसानों को कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने का बांड दिये जाने व नये कोल्ड स्टोरेज निर्माण की मांग आलू किसान कर रहे थे.