कोस्टा प्लाइवुड की कोलकाता ईकाई में उत्पाद शुरू
फोटो पेज 5 परकोलकाता. कोस्टा प्लाईवुड, ब्लैकबोर्ड एवं फ्लसडोर बनानेवाली गुजरात की अग्रणी कंपनी ने पूर्वी राज्यों की व्यापक मांग को ध्यान में रखते हुए अपनी कोलकाता ईकाई में भी उत्पादन शुरू कर दिया है. कोस्टा ब्रांड प्लाईवुड अपनी गुणवत्ता की वजह से पश्चिम एवं उत्तर भारत में अपना विशिष्ट स्थान रखता है. कंपनी के […]
फोटो पेज 5 परकोलकाता. कोस्टा प्लाईवुड, ब्लैकबोर्ड एवं फ्लसडोर बनानेवाली गुजरात की अग्रणी कंपनी ने पूर्वी राज्यों की व्यापक मांग को ध्यान में रखते हुए अपनी कोलकाता ईकाई में भी उत्पादन शुरू कर दिया है. कोस्टा ब्रांड प्लाईवुड अपनी गुणवत्ता की वजह से पश्चिम एवं उत्तर भारत में अपना विशिष्ट स्थान रखता है. कंपनी के निदेशक रोहित केडिया ने यह जानकारी दी है. उदघाटन मौके पर कंपनी के विजय, प्रदीप, दिलीप, अश्विनी केडिया एवं चंदूभाई, देवश्री भाई, मोहन भाई पटेल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.