कोलकाता: पुलिस की कथित वसूली से बचने के लिए भाग रहे एक मिनी मेटाडोर के धक्के से गुरुवार शाम एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. नाराज लोगों ने पुलिस की जीप में तोड़फोड़ करने के बाद उसमें आग लगा दी. उन्होंने जगदल थाना के एसआइ और एएसआइ को पीट कर जख्मी कर दिया. बाद में विशाल पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर उग्र लोगों को वहां से हटाया. यह घटना शाम सात बजे जगदल थाना के श्यामनगर अंतर्गत रहुता इलाके के कल्याणी रोड पर घटी.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रक व वाहनों से रुपये की वसूली करने के लिए गुरुवार शाम जगदल थाना की एक जीप वहां खड़ी थी. इस दौरान एक मिनी मेटाडोर बैरकपुर से कांचरापाड़ा की ओर जा रहा था. पुलिसकर्मियों ने उक्त मिनी मेटाडोर को रोकना चाहा. इस पर मिनी मेटाडोर ने भागने का प्रयास किया. रास्ता खराब होने का वजह से मेटाडोर सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से टकरा गया.
इससे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भरती किया गया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से एक कार्तिक बाग को मृत घोषित कर दिया. दूसरे का इलाज चल रहा है. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. उग्र लोगों ने पुलिस की जीप में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने उसमें आग लगा दी. साथ ही एसआइ प्रभाष पाल और एएसआइ सवेश्वर मन्ना को पीट कर जख्मी कर कर दिया. दोनों को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भरती किया गया है. घटना के बाद विशाल पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर लाठीचार्ज कर उग्र लोगों को वहां से हटाया.
ट्रक से कुचल कर मौत
सड़क पर खड़े ट्रक को बैक करने के दौरान नीचे सोये व्यक्ति पर चढ़ जाने से उसकी मौत हो गयी. घटना जोड़ासाको थाना अंतर्गत एमएम बर्मन स्ट्रीट में गुरुवार रात घटी. मृत व्यक्ति का नाम मोहम्मद अजीज (44) बताया गया है. वह बलान दास स्ट्रीट का रहने वाला था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, माल लोड कर एक ट्रक सड़क पर खड़ा था. उसके नीचे माल खाली करनेवाला व्यक्ति सोया था. अचानक ट्रक चालक ट्रक स्टार्ट कर उसे पीछे करने लगा. इस दौरान ट्रक का चक्का नीचे सो रहे व्यक्ति के शरीर पर चढ़ते हुए आगे निकल गया. इस घटना में मोहम्मद अजीज की मौत हो गयी. घटना के बाद जोड़ासांको थाने की पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.