खिड़की का ग्रील तोड़ कर 11 लाख ले उड़े चोर
कोलकाता: बड़ाबाजार इलाके में एक कंपनी के दफ्तर की खिड़की का ग्रील तोड़ कर चोर आलमारी से 11 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. घटना इजरा स्ट्रीट स्थित एसएन सुरेका एंड कंपनी में गुरूवार को घटी. कंपनी के निदेशक एसएन सुरेका ने इस घटना की शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस […]
कोलकाता: बड़ाबाजार इलाके में एक कंपनी के दफ्तर की खिड़की का ग्रील तोड़ कर चोर आलमारी से 11 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. घटना इजरा स्ट्रीट स्थित एसएन सुरेका एंड कंपनी में गुरूवार को घटी. कंपनी के निदेशक एसएन सुरेका ने इस घटना की शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम रोजाना की तरह दफ्तर बंद किया गया था. शुक्रवार सुबह 9.45 बजे के करीब जब दफ्तर खोला गया तो कंपनी का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी प्रयास करने के बाद मुख्य दरवाजे को तोड़ कर जब वे अंदर घुसे तो सामान बिखरे मिले.
खिड़की का ग्रिल और सीसा टूटा हुआ था. जिसे देख चोरों की खिड़की से दफ्तर के अंदर घुसने का अनुमान लगाया गया. तत्काल हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. अंदर तलाशी लेने पर आलमारी के लॉकर से 11 लाख रुपये गायब थे.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि मैट्रेस और कोल केमिकल सप्लाई की कंपनी का यह दफ्तर है. व्यापार के सिलसिले में अक्सर यहां रुपये लाकर रखे जाते हैं और घटना के दिन भी 11 लाख रुपये लाकर रखे गये थे. चोरों ने आलमारी का दरवाजा तोड़ने के बजाय ताला खोल कर जिस सफाई से चोरी की है, उससे लगता है कि आलमारी की नकली चाभी की मदद से यहां चोरी की गयी. इसके बाद पूरे दफ्तर में भी काफी तलाशी ली गयी. आलमारी के पास रखे संदूक को भी खोलने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन वह नहीं खुला. इस घटना में दफ्तर का कोई कर्मचारी जुड़ा है या नहीं इसकी जांच के लिए कर्मियों से पूछताछ की जा रही है.