भाजपा ट्रेडर्स सेल के प्रतिवाद सभा के दौरान पुलिस अधिकारी पर हमला

कोलकाता : मध्य कोलकाता में नगर निगम मुख्यालय पर बुधवार को भाजपा ट्रेडर्स सेल के प्रदर्शन के दौरान पथराव में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) डीपी सिंह के घायल होने के बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया, जिससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गये. झड़प में आठ पुलिस अधिकारियों के भी जख्मी होने की खबर है. पत्थर लगने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 7:04 AM

कोलकाता : मध्य कोलकाता में नगर निगम मुख्यालय पर बुधवार को भाजपा ट्रेडर्स सेल के प्रदर्शन के दौरान पथराव में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) डीपी सिंह के घायल होने के बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया, जिससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गये. झड़प में आठ पुलिस अधिकारियों के भी जख्मी होने की खबर है. पत्थर लगने से डीसी का सिर फट गया. उन्हें एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. निगम की नीतियों के विरोध में भाजपा ट्रेडर्स सेल ने प्रतिवाद जुलूस निकाला था.

क्या था कार्यक्रम

प्रतिवाद जुलूस कॉलेज स्क्वायर से शुरू हुआ. भाजपा ट्रेडर्स सेल के राज्य संयोजक हरिंदर राय ने कहा कि व्यापारियों व आम जनता के प्रति नगर निगम की नीतियों से दोनों को नुकसान होता है. इसके खिलाफ प्रतिवाद रैली निकालने का फैसला लिया गया. बुधवार को पांच सौ से ज्यादा कार्यकर्ता कॉलेज स्क्वायर में एकत्रित हुए. वहां से निगम मुख्यालय तक प्रतिवाद जुलूस निकाला गया.
निगम मुख्यालय पहुंचते ही उग्र हुए प्रदर्शनकारी: पुलिस के मुताबिक, रैली कॉलेज स्क्वायर से दोपहर 12 बजे निकल कर तय समय पर निगम मुख्यालय पहुंची. सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. इस विरोध प्रदर्शन के लिए दी गयी अवधि खत्म होने के बाद पुलिस ने माइक से रैली समाप्त करने का आग्रह किया. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं हटे तो डीसी (सेंट्रल) डीपी सिंह खुद माइक संभाल कर सभा खत्म करने का आग्रह किया. इसी दौरान, एक पत्थर डीपी सिंह के सिर पर लगी. उनका सिर फट गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें दर्जन भर भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये. एक घंटे तक न्यू मार्केट इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा.
डीसी पर पत्थर फेंकने वाले की हुई पहचान, 12 लोग गिरफ्तार
संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि घटना के सिलसिले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत न्यू मार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रैली की वीडियोग्राफी की गयी है. इसमें पुलिस पर पत्थर फेंकने वाले युवक की पहचान कर ली गयी है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हमले में घायल डीसी (सेंट्रल) देवेंद्र प्रकाश सिंह के अलावा दो असिस्टेंट कमिश्नर समेत आठ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. डीसी का एमआरआइ कराने के अलावा उनके सिर का सिटी स्कैन किया गया.

Next Article

Exit mobile version