निकाय चुनाव : सरकार व चुनाव आयोग की बैठक कल
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम व राज्य के 92 नगरपालिकाओं में होनेवाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य चुनाव आयोग व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक होगी. यह बैठक शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में होगी, जिसमें नगरपालिका चुनाव के संबंध में आयोग व राज्य सरकार के बीच […]
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम व राज्य के 92 नगरपालिकाओं में होनेवाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य चुनाव आयोग व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक होगी. यह बैठक शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में होगी, जिसमें नगरपालिका चुनाव के संबंध में आयोग व राज्य सरकार के बीच पैदा हुए विवाद का भी समाधान किया जायेगा.
गौरतलब है कि इस बैठक में कोलकाता नगर निगम सहित राज्य की 93 नगरपालिकाओं में होनेवाले मतदान को लेकर चर्चा की जायेगी. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में राज्य चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है, जिसकी रिपोर्ट राज्य सरकार द्वारा बैठक में पेश की जायेगी. इस बैठक में राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव संजय मित्र, गृह सचिव बासुदेव बनर्जी, पुलिस महानिदेशक जीएमपी रेड्डी व कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने पिछले दिनों कोलकाता नगर निगम व अन्य 92 नगरपालिकाओं के मतदान के दिन की घोषणा की थी.