सोमनाथ की माकपा में वापसी की मांग उठी
कोलकाता : माकपा के पूर्व वरिष्ठ नेता सोमनाथ चटर्जी को पार्टी द्वारा निष्कासित करने के करीब सात वर्ष बाद उनकी पार्टी में वापसी की मांग उठी है जिसके साथ उन्होंने 40 वर्ष से अधिक समय काम किया. कई बार सांसद एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रहे चटर्जी को पार्टी में वापस लेने की मांग पार्टी के […]
कोलकाता : माकपा के पूर्व वरिष्ठ नेता सोमनाथ चटर्जी को पार्टी द्वारा निष्कासित करने के करीब सात वर्ष बाद उनकी पार्टी में वापसी की मांग उठी है जिसके साथ उन्होंने 40 वर्ष से अधिक समय काम किया. कई बार सांसद एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रहे चटर्जी को पार्टी में वापस लेने की मांग पार्टी के 24 वें राज्य सम्मेलन में पार्टी महासचिव प्रकाश करात की मौजूदगी में उठी. करात ने जुलाई 2008 में चटर्जी को पार्टी विरोधी गतिविधि के लिये निष्कासित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.
चटर्जी ने यद्यपि अपनी अधिक आयु का हवाला देते हुए पार्टी में फिर से आने को लेकर अनिच्छा जतायी है. हालांकि उनके गौतम देव सहित कई वर्तमान नेताओं से अच्छे संबंध हैं. माकपा राज्य कमेटी के एक वरिष्ठ नेता ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि पार्टी सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कई नेताओं ने पार्टी नेतृत्व से चटर्जी को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि चटर्जी ने 2011 विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के आला नेता के पक्ष में प्रचार भी किया था.
सीबीआइ कर रही अपना काम : मो सलीम
कोलकाता. कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़े कोयला घोटाला के एक मामले में विशेष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह सहित छह को आरोपी के तौर पर सम्मन जारी किये जाने व आठ अप्रैल को पेश होने के मसले पर सांसद व माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि जांच के तहत सीबीआइ अपना कार्य कर रही है. माकपा की ओर से पहले भी मांग की गयी थी कि कोयला आवंटन घोटाले की सटीक जांच हो.इधर सारधा कांड का जिक्र करते हुए भी उन्होंने सटीक जांच व तमाम दोषियों के सजा की मांग की है.