एग्मार्क प्रदर्शनी का उदघाटन आज
कोलकाता. राष्ट्रीय स्तर की एग्मार्क प्रदर्शनी का उदघाटन शुक्रवार को राज्य के कृषि मंत्री पुणेंर्ंदु बसु करेंगे. यह प्रदर्शनी मास्टर दा स्मृति संघ पूजा प्रांगण, केष्टोपुर में आयोजित की जा रही है. यह प्रदर्शनी शुक्रवार से रविवार (15 मार्च) तक चलेगी. उदघाटन के अवसर पर कृषि व कृषि विपणन विभाग के प्रधान सचिव सुब्रत विश्वास […]
कोलकाता. राष्ट्रीय स्तर की एग्मार्क प्रदर्शनी का उदघाटन शुक्रवार को राज्य के कृषि मंत्री पुणेंर्ंदु बसु करेंगे. यह प्रदर्शनी मास्टर दा स्मृति संघ पूजा प्रांगण, केष्टोपुर में आयोजित की जा रही है. यह प्रदर्शनी शुक्रवार से रविवार (15 मार्च) तक चलेगी. उदघाटन के अवसर पर कृषि व कृषि विपणन विभाग के प्रधान सचिव सुब्रत विश्वास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. सम्मानीय अतिथि के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष, फूड टेक्नोलॉजी एंड बॉयोकेमिकल इंजीनियरिंग, यादवपुर विश्वविद्यालय प्रो सुनीत मुखर्जी उपस्थित रहेंगे. इस प्रदर्शनी में खाद्य पदार्थों की गुणवता से संबंधित पहलुओं पर प्रकाश डाला जायेगा तथा आम लोगों के बीच जागरूकता फैलायी जायेगी.