केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से मिले तृणमूल के बागी विधायक

सिउड़ी नगरपालिका में हुए घोटाले के संबंध में सौंपी रिपोर्टवेंकैया नायडू से मिलने के पहले मुकुल राय के साथ की बैठककोलकाता. राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पार्टी के अंदर का कलह अब खुल कर लोगों के सामने आ रहा है. तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक स्वपन कांति घोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 7:03 PM

सिउड़ी नगरपालिका में हुए घोटाले के संबंध में सौंपी रिपोर्टवेंकैया नायडू से मिलने के पहले मुकुल राय के साथ की बैठककोलकाता. राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पार्टी के अंदर का कलह अब खुल कर लोगों के सामने आ रहा है. तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक स्वपन कांति घोष ने पार्टी द्वारा संचालित नगरपालिका के चेयरमैन पर धोखाधड़ी व रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बागी विधायक स्वपन कांति घोष ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के साथ मुलाकात भी की. गौरतलब है कि वीरभूम जिले में स्थित सिउड़ी नगरपालिका में विभिन्न योजनाओं के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. इस संबंध में विधायक ने पहले भी आवाज उठायी थी, जिसकी वजह से विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. विधायक ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री के पास इस संबंध में रिपोर्ट जमा की है. उनके द्वारा जमा की गयी शिकायत पर क्या कार्रवाई की जा रही है. इसकी जानकारी लेने के लिए उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री के साथ मुलाकात की. बैठक में वेंकैया नायडू ने स्पष्ट कर दिया कि विधायक द्वारा जमा की गयी शिकायत की जांच की जा रही है और बहुत जल्द कार्रवाई शुरू की जायेगी. संसद भवन में मुकुल राय से भी मिले बागी विधायककेंद्रीय मंत्री से मिलने के पहले बागी विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस के बागी सांसद मुकुल राय के साथ भी संसद भवन में बैठक की. हालांकि इस बैठक में किस बात को लेकर चर्चा हुई है, इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन उनकी इस बैठक को लेकर तृणमूल कांग्रेस के अंदर खलबली मच गयी है. क्योंकि दोनों नेता पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version