रामकी में गतिरोध जारी
हल्दिया. वेस्ट बंगाल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी (रामकी) में गतिरोध जारी है. कंपनी में काम करने वाले करीब 93 श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि वेतन नियमित नहीं मिलने की वजह से श्रमिक विरोध करने को मजबूर हुए हैं. श्रमिक यूनियन के नेता विश्वजीत दास का कहना है कि श्रमिकों से आग्रह किया गया है कि […]
हल्दिया. वेस्ट बंगाल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी (रामकी) में गतिरोध जारी है. कंपनी में काम करने वाले करीब 93 श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि वेतन नियमित नहीं मिलने की वजह से श्रमिक विरोध करने को मजबूर हुए हैं. श्रमिक यूनियन के नेता विश्वजीत दास का कहना है कि श्रमिकों से आग्रह किया गया है कि वे काम पर लौटे. इस विषय पर प्रबंधन से बातचीत का आश्वासन दिया गया. इधर गुरुवार को कुछ श्रमिक कार्य पर लौटे लेकिन उन्हें प्रबंधन की ओर से वाहन व अन्य उपकरण नहीं दिये जाने का आरोप लगाया गया. कारखाना के श्रमिक सुनील पात्र ने कहा कि विगत सात महीने से वे वहां काम कर रहे हैं लेकिन श्रमिकों को सटीक व नियमित वेतन नसीब नहीं होता है. इधर कारखाना प्रबंधन से बातचीत की कोशिश की गयी लेकिन किसी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.