टैक्सी चालक ने रेल अधिकारी का मोबाइल लौटाया
कोलकाता. अपनी टैक्सी में एक यात्री का महंगा मोबाइल फोन देख कर चालक ने उसे घर ले जाने की बजाये थाने में जमा करवा दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रणव कुमार नाग का कीमती मोबाइल खिदिरपुर में टैक्सी से उतरते समय टैक्सी में छूट गया था. अचानक टैक्सी […]
कोलकाता. अपनी टैक्सी में एक यात्री का महंगा मोबाइल फोन देख कर चालक ने उसे घर ले जाने की बजाये थाने में जमा करवा दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रणव कुमार नाग का कीमती मोबाइल खिदिरपुर में टैक्सी से उतरते समय टैक्सी में छूट गया था. अचानक टैक्सी चालक तारक नाथ साव की नजर मोबाइल पर पड़ी. वह तुरंत मोबाइल को भवानीपुर थाने में जमा करवा दिया. कल थाने के अधिकारियों ने उसे श्री नाग को वापस कर दिया. आज जहां टैक्सी चालकों पर कहीं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ तथा यात्रियों के साथ बदसलूकी की घटना प्रकाश में आ रही है, वहीं अपनी ईमानदारी से श्री साव जैसे लोगों ने मिसाल कायम की है.