‘ए प्राइवेट युनिवर्स’ पुस्तक का विमोचन
कोलकाता. महानगर के एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट में प्रख्यात चित्रकार शक्ति बर्मन की पुस्तक ‘ए प्राइवेट यूनिवर्स’ का विमोचन किया गया. इस पुस्तक का विमोचन बांग्ला के प्रसिद्ध कवि शंख घोष ने किया. इस अवसर पर देश के नामचीन कलाकार उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथियों में कोलकाता पुलिस के पूर्व कमिश्नर प्रसून […]
कोलकाता. महानगर के एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट में प्रख्यात चित्रकार शक्ति बर्मन की पुस्तक ‘ए प्राइवेट यूनिवर्स’ का विमोचन किया गया. इस पुस्तक का विमोचन बांग्ला के प्रसिद्ध कवि शंख घोष ने किया. इस अवसर पर देश के नामचीन कलाकार उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथियों में कोलकाता पुलिस के पूर्व कमिश्नर प्रसून मुखर्जी, विवादास्पद चित्रकार शुभ प्रसन्ना तथा योगेन चौधरी समेत शहर के काफी कलाकार उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का आयोजन आर्ट लाइव गैलरी के सहयोग से किया गया था. कार्यक्रम की सफलता के लिए आर्ट लाइव गैलरी की सुनयना आनंद ने सराहनीय योगदान दिया.