शोभायात्रा निकालेंगी गवरजा मंडलियां
कोलकाता. राजस्थानी समाज का लोक पर्व गणगौर उत्सव कोलकाता के बड़ाबाजार अंचल में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष यह उत्सव 22, 23, 24 और 25 मार्च को मनाया जायेगा. इस अवसर पर 23 और 24 मार्च को बड़ाबाजार में नौ गवरजा मंडलियांे द्वारा मां गवरजा की शोभायात्रा बड़े धूमधाम से क्षेत्र में […]
कोलकाता. राजस्थानी समाज का लोक पर्व गणगौर उत्सव कोलकाता के बड़ाबाजार अंचल में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष यह उत्सव 22, 23, 24 और 25 मार्च को मनाया जायेगा. इस अवसर पर 23 और 24 मार्च को बड़ाबाजार में नौ गवरजा मंडलियांे द्वारा मां गवरजा की शोभायात्रा बड़े धूमधाम से क्षेत्र में परिभ्रमण के लिए निकलेगी. शोभायात्रा स्ट्रांड रोड व कालीकृष्ण टैगोर स्ट्रीट से निकलेगी, जहां विवेकानंद रोड फ्लाई ओवर ब्रीज का काम चल रहा है. निर्माण कार्य की वजह से काफी सारा मलबा वहां बिखरा पड़ा है. इससे शोभायात्रा प्रभावित हो सकती है. इसी के मद्देनजर पूर्व पार्षद शांतिलाल जैन ने राज्य के लोकनिर्माण मंत्री फिरहाद हकीम को पत्र लिख कर इस मलबे को 20 से पहले हटा लेने का आग्रह किया है.