रेल मंत्री से मिले एसयूसीआइ नेतागण
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कई इलाकों और सुंदरवन में रेल परियोजनाओं के मसले को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु से एसयूसीआइ नेता तरुण कांति नस्कर, तरुण मंडल, देव प्रसाद सरकार ने मुलाकात की. तरुण कांति नस्कर ने बताया कि मुख्यत: दो मुद्दों पर चर्चा करते हुए रेल मंत्री के समक्ष मांगे रखी गयीं. उनमें […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कई इलाकों और सुंदरवन में रेल परियोजनाओं के मसले को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु से एसयूसीआइ नेता तरुण कांति नस्कर, तरुण मंडल, देव प्रसाद सरकार ने मुलाकात की. तरुण कांति नस्कर ने बताया कि मुख्यत: दो मुद्दों पर चर्चा करते हुए रेल मंत्री के समक्ष मांगे रखी गयीं. उनमें सुंदरवन सहित दक्षिण 24 परगना के कई इलाकों में रेल परियोजनाओं के शुरू करने और कैनिंग, रायदीघी और नामखाना सेक्शन में लोकल ट्रेन बढ़ायी जाने की मांगे थीं. रेल मंत्री ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है. रेल मंत्री ने सुंदरवन इलाके का दौरा किये जाने का आश्वासन भी दिया है.