स्कूल में प्रदर्शनी के लिए खाना बना रही छात्रा झुलसी
-बालीगंज प्लेस में स्कूल के अंदर दोपहर 12.30 बजे की घटना-एसएसकेएम अस्पताल छात्रा का चल रहा इलाजकोलकाता. प्रदर्शनी के लिए खाना बनाते समय स्कूल के अंदर एक छात्रा बुरी तरह से झुलस गयी. घटना बालीगंज प्लेस में गुरुवार दोपहर 12.30 बजे के करीब घटी. झुलसी छात्रा का नाम शकीना खातून (11) है. वह पार्क सर्कस […]
-बालीगंज प्लेस में स्कूल के अंदर दोपहर 12.30 बजे की घटना-एसएसकेएम अस्पताल छात्रा का चल रहा इलाजकोलकाता. प्रदर्शनी के लिए खाना बनाते समय स्कूल के अंदर एक छात्रा बुरी तरह से झुलस गयी. घटना बालीगंज प्लेस में गुरुवार दोपहर 12.30 बजे के करीब घटी. झुलसी छात्रा का नाम शकीना खातून (11) है. वह पार्क सर्कस इलाके के पाम एवेन्यू की रहनेवाली है. घटना के बाद गरियाहाट थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी. छात्रा स्कूल के अंदर पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. पुलिस को स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में गुरुवार को बच्चों के बनाये खाने की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. इसके लिए बच्चे खाना बना रहे थे. इसी समय अचानक किसी तरह से स्कूल के अंदर खाना बनाते समय शकीना खातून स्टोव के आग में बुरी तरह से झुलस गयी. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बतायी है. हालांकि इस मामले में स्थानीय थाने में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. बच्चे के इलाज के लिए चिकित्सकों की एक टीम बनायी गयी है. घटना की खबर के बाद अभिभावकों में क्षोभ है.