-न्यू मार्केट में डीसी सेंट्रल पर हमला कर सिर फोड़ने का मामला गिरफ्तार 15 भाजपा समर्थकों को 18 तक पुलिस हिरासत

-कोर्ट में ताली बचानेवाले भाजपा समर्थकों को जज ने बाहर निकाला कोलकाता. न्यू मार्केट इलाके में निगम मुख्यालय के सामने बुधवार को भाजपा ट्रेड सेल के जुलूस में डीसी (सेंट्रल) देवेंद्र प्रकाश सिंह पर हमला कर उनका सिर फोड़ने के आरोप में न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने पहले 12 लोगों को गिरफ्तार किया था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 11:03 PM

-कोर्ट में ताली बचानेवाले भाजपा समर्थकों को जज ने बाहर निकाला कोलकाता. न्यू मार्केट इलाके में निगम मुख्यालय के सामने बुधवार को भाजपा ट्रेड सेल के जुलूस में डीसी (सेंट्रल) देवेंद्र प्रकाश सिंह पर हमला कर उनका सिर फोड़ने के आरोप में न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने पहले 12 लोगों को गिरफ्तार किया था, बाद में अन्य तीन को इस मामले में गिरफ्तार किया गया. सभी 15 गिरफ्तार सदस्यों को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी को 18 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दे दिया है. अदालत सूत्रों के मुताबिक इस दिन मामला चलने के दौरान कोर्ट में न्यायाधीश के सामने बचाव पक्ष के वकील के सवाल जवाब में कुछ भाजपा समर्थक कोर्ट रूम के अंदर तालियां बजाने लगे. इसके कारण न्यायाधीश ने गुस्से में आकर अदालत में ताली बजाने वाले सभी को कोर्ट रूम से बाहर निकलने का निर्देश दिया. इसके बाद मामले की सुनवाई में सभी 15 भाजपा समर्थकों को 18 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया गया.

Next Article

Exit mobile version