टीटागढ़ में बमबाजी से एक युवक की मौत
कोलकाता: टीटागढ़ थाना अंतर्गत जीसी रोड इलाके में गुरुवार दोपहर बमबाजी में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि घटना में एक अन्य घायल हो गया. यह घटना गुरुवार रात साढ़े छह बजे हुआ. मृतक का नाम बड़का (30) बताया गया है, जबकि उसके साथी जहांगीर को गंभीर अवस्था में आरजीकर अस्पताल में भरती किया […]
कोलकाता: टीटागढ़ थाना अंतर्गत जीसी रोड इलाके में गुरुवार दोपहर बमबाजी में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि घटना में एक अन्य घायल हो गया. यह घटना गुरुवार रात साढ़े छह बजे हुआ.
मृतक का नाम बड़का (30) बताया गया है, जबकि उसके साथी जहांगीर को गंभीर अवस्था में आरजीकर अस्पताल में भरती किया गया है. पुलिस ने बताया कि बड़का शाम को एक सट्टा दुकान के पास खड़ा था, तभी कुछ अपराधियों ने उसको लक्ष्य कर बम फेंका. बम उसके सिर पर जा लगा. जोरदार धमाके से इलाके में हडकंप मच गया.
उसके साथ मौजूद उसका साथी जहांगीर भी बम की चपेट में आग गये. घटना के बाद अपराधी वहां से भाग खड़े हुए. दोनों को खून से लथपथ अवस्था में पड़ा देख स्थानीय और पुलिस दोनों को बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में ले जाया गया, जहां बड़का को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि जहांगीर को गंभीर अवस्था में आरजीकर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. पुलिस हत्या के कारण के बारे में जांच कर रही है. कारण के बारे में पता नहीं चल पाया है.