हावड़ा- टिकियापाड़ा के बीच बनेगी चौथी लाइन

हावड़ा: दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत आने वाली हावड़ा-टिकियापाड़ा स्टेशन के बीच चौथी लाइन बनाने का फैसला लिया गया है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ व ट्रेनों का सुचारु ढंग से आवागमन करने को लेकर रेल मंत्रलय ने वर्ष 2014-15 के बजट में चौथी लाइन बनाने की घोषणा की है. चौथी लाइन बन जाने से दक्षिण की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 6:40 AM
हावड़ा: दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत आने वाली हावड़ा-टिकियापाड़ा स्टेशन के बीच चौथी लाइन बनाने का फैसला लिया गया है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ व ट्रेनों का सुचारु ढंग से आवागमन करने को लेकर रेल मंत्रलय ने वर्ष 2014-15 के बजट में चौथी लाइन बनाने की घोषणा की है.

चौथी लाइन बन जाने से दक्षिण की ओर खुलने व आने वाली अप व डाउन ट्रेनों के आवागमन में काफी अधिक सुधार होगा. दपूरे से मिली जानकारी के अनुसार, चौथी लाइन के निर्माण के लिए 13 करोड़ 29 लाख रुपये बजट में पास हुए हैं. हालांकि, काम शुरू नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही टेंडर के माध्यम से काम शुरू कर दिया जायेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत कई दूरगामी व लोकल ट्रेनें हावड़ा से खुलती है लेकिन लाइन की कमी व ट्रेनों की संख्या अधिक होने से अप व डाउन ट्रेनों का आवागमन समय से नहीं हो पाता है. विशेष कर हावड़ा-खड़गपुर शाखा के अंतर्गत चलने वाली लोकल ट्रेनों के विलंब से खुलने व पहुंचने पर दैनिक यात्रियों को रोजाना परेशानी ङोलनी पड़ती है. चौथी लाइन बनने के बाद सरफेस क्रॉसिंग की समस्या भी काफी हद तक सुलझ जायेगी.

वर्तमान में तीन लाइन
हावड़ा व टिकियापाड़ा स्टेशन के बीच वर्तमान में तीन लाइनें हैं. टिकियापाड़ा व सांतरागाछी के बीच चार लाइनें, जबकि सांतरागाछी से लेकर खड़गपुर स्टेशन तक तीन लाइनें बिछी हैं. हावड़ा से टिकियापाड़ा के बीच चौथी लाइन बनने से डाउन ट्रेनें सहूलियत से प्लेटफार्म पर घुस जायेगी. साथ ही अप ट्रेनें भी समय पर खुलेगी. लाइन बनने से लोकल ट्रेनें भी बढ़ाये जाने की संभावना बनती है. दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत कुल सात प्लेटफार्म(17-23) हैं. इसके अलावा ओल्ड कॉम्प्लेक्स से भी हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन में लोकल ट्रेनें खुलती है.
क्या कहते हैं यात्री
मौसमी मजूमदार (बागनान) ने बताया कि टिकियापाड़ा स्टेशन से हावड़ा स्टेशन पहुंचने में ट्रेन को तकरीबन आधा घंटा समय लग जाता है. ट्रेन रूक-रूक कर चलती है. इस समस्या का समाधान जल्द होना चाहिए.
रिंकू बोस, (फुलेश्वर) ने कहा कि हावड़ा-खड़गपुर शाखा में लोकल ट्रेनें काफी विलंब से चलती है. अप ट्रेनें भी समय से नहीं खुलती है. ये एक दिन की समस्या नहीं है. वर्षो से यह समस्या बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version