पुलिसकर्मी पर प्यार व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, दीघा में संग रहने के बाद प्रेमी गायब

कोलकाता: सड़क पर मदद के बहाने एक युवती से दोस्ती करने के बाद उससे प्यार व शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने का आरोप कोलकाता पुलिस के कर्मचारी पर लगा है, हालांकि उस कर्मचारी की शिनाख्त नहीं हो पायी. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने खुद को जोड़ासाको थाने का सब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 6:41 AM
कोलकाता: सड़क पर मदद के बहाने एक युवती से दोस्ती करने के बाद उससे प्यार व शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने का आरोप कोलकाता पुलिस के कर्मचारी पर लगा है, हालांकि उस कर्मचारी की शिनाख्त नहीं हो पायी. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने खुद को जोड़ासाको थाने का सब इंस्पेक्टर बताया था. इसके बाद पीड़िता को थाने के सभी पुलिसकर्मियों से मिलवाया गया, लेकिन उनमें आरोपी नहीं निकला. पीड़िता के बयान के आधार पर जोड़ासाको थाने की पुलिस ने अज्ञात पुलिसकर्मी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला
जोड़ासाको थाने में पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह उत्तर 24 परगना के बारासात की रहनेवाली है और मध्य कोलकाता में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है. दफ्तर जाने के दौरान एक समस्या में पड़ने पर उसकी मुलाकात एक पुलिसवाले से हुई. वह पुलिस वाला सफेद वर्दी में था और उसने उसकी समस्या का समाधान भी कर दिया. इसके बाद से दोनों दोस्त बन गये और दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर भी ले लिया. दोनों में अक्सर काफी लंबी बातें होती थीं. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे.
दीघा ले जाकर कई बार बनाये शारीरिक संबंध
पीड़िता ने बताया कि फरवरी महीने में दोनों घूमने के सिलसिले में दीघा गये और पति-पत्नी परिचय देकर एक होटल में दो दिन गुजारे. पीड़िता का आरोप है कि वहां दो दिन में उस पुलिसवाले ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये. वहां से लौटने के बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और इसके बाद कई बार उसके साथ संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवक से उसके बाद से उसके साथ संपर्क नहीं हो पाया. युवक ने अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया.
संपर्क नहीं होने पर मिलने पहुंची थी थाने
कई बार फोन में संपर्क नहीं होने पर वह उस पुलिसवाले से मिलने जोड़ासाको थाने पहुंची. वहां के थाना प्रभारी को सारी घटना बतायी, जिसके बाद उस थाने के में कार्यरत पुलिसकर्मियों को पीड़िता के सामने लाया गया, लेकिन उनमें से कोई भी पुलिसकर्मी आरोपी नहीं निकला. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात पुलिसकर्मी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का कहना है कि इसके पहले जितनी बार भी उससे वह मिली, प्रत्येक बार वह वर्दी में था.
इस मामले में जोड़ासाको थाने के अधिकारियों का कहना है कि सेंट्रल एवेन्यू इलाके से लेकर धर्मतल्ला इलाके तक कई थाने के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी होती है. पीड़िता के बयान के आधार पर स्केच तैयार कर पुलिस आरोपी को ढूंढने की कोशिश करेगी.

Next Article

Exit mobile version