यह बात सांसद व माकपा के आला नेता मोहम्मद सलीम ने कही है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में केंद्र व राज्य की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर भी चर्चा की गयी.
Advertisement
माकपा : सांगठनिक ताकत बढ़ाने का प्रस्ताव
कोलकाता. माकपा के राज्य सम्मलेन के दौरान पार्टी की सांगठनिक ताकत बढ़ाने पर जोर दिये जाने का प्रस्ताव दिया गया है. इसके तहत पार्टी की सभी कमेटियों के सदस्यों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है. पार्टी में नये सदस्यों को शामिल किये जाने व उन्हें मौके दिये जाने पर भी चर्चा की गयी. […]
कोलकाता. माकपा के राज्य सम्मलेन के दौरान पार्टी की सांगठनिक ताकत बढ़ाने पर जोर दिये जाने का प्रस्ताव दिया गया है. इसके तहत पार्टी की सभी कमेटियों के सदस्यों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है. पार्टी में नये सदस्यों को शामिल किये जाने व उन्हें मौके दिये जाने पर भी चर्चा की गयी.
विधानसभा में विपक्ष के नेता व माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य डॉ सूर्यकांत मिश्र की पत्नी उषा मिश्र द्वारा संचालित एनजीओ पर कई आरोप लगा कर उसकी जांच के मुद्दे पर उन्होंने आरोप लगाया कि यह राजनीतिक साजिश के तहत की जा रही है. आरोप के मुताबिक माकपा के राज्य सम्मेलन के चलने के दौरान व सारधा कांड मामले पर ध्यान हटाने के इरादे से ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने इस घटना की तीव्र निंदा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement