खाली पड़े घर में बीएसएफ ने चलाया अभियान, मालदा में नौ लाख रुपये के नकली नोट बरामद
मालदा: भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके के एक खाली पड़े घर से नौ लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये गये. बीएसएफ की खुफिया विभाग की जी ब्रांच ने ये रुपये बरामद किये. जबकि इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर बीएसएफ की खुफिया विभाग के अफसरों ने कालियाचक […]
गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर बीएसएफ की खुफिया विभाग के अफसरों ने कालियाचक थाना क्षेत्र के सीमावर्ती नाबादा गांव में अभियान चला कर एक पैकेट से नौ लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये. बरामद नकली नोटों को बीएसएफ की ओर से कालियाचक थाना की पुलिस के हाथों सौंप दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस घर में बीएसएफ के खुफिया विभाग ने अभियान चलाया था, वह एक टूटा-फूटा घर है. काफी दिनों से खाली पड़ा हुआ है.
घर के आसपास जंगल से भर गया है. उसी घर में प्लास्टिक के पैकेट में नकली नोट छिपा कर रखा गया था. प्राथमिक जांच के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बांग्लादेश से तस्कर नकली नोटों को इस पार लाकर यहां छिपा कर रखा था. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि बरामद सभी नकली नेाट 500 के है. इस घटना की गहन छानबीन की जा रही है.