लखवी की रिहाई : भारत ने पाक उच्चायुक्त को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया
नयी दिल्ली. पाकिस्तान की एक अदालत की ओर से मुंबई हमले के साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी को रिहा करने का आदेश दिये जाने से ‘अति चिंतित’ भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करना इसलामाबाद की जिम्मेदारी है कि लखवी जेल […]
नयी दिल्ली. पाकिस्तान की एक अदालत की ओर से मुंबई हमले के साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी को रिहा करने का आदेश दिये जाने से ‘अति चिंतित’ भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करना इसलामाबाद की जिम्मेदारी है कि लखवी जेल से बाहर नहीं आये. कार्यवाहक विदेश सचिव अनिल वाधवा ने बासित को साउथ ब्लॉक तलब किया और अदालती आदेश को लेकर भारत की अप्रसन्नता से उन्हें अवगत कराया. विदेश सचिव एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदेश यात्रा पर हैं, ऐसे में वाधवा कार्यवाहक विदेश सचिव की भूमिका निभा रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान में भी भारतीय उच्चायुक्त के जरिये इस मामले को ‘उच्च स्तर पर उठाया गया’ है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने इसलामाबाद हाइकोर्ट की ओर से लखवी को रिहा करने का आदेश दिये जाने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पर्याप्त सबूत होने के बावजूद इसलामाबाद ने उसे अदालत के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया.