हल्दिया आइटीआइ कॉलेज के अध्यक्ष का घेराव
हल्दिया. हल्दिया के दुर्गाचौक स्थित आइटीआइ कॉलेज में दोपहर करीब एक बजे से विद्यार्थियों ने कॉलेज में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. कॉलेज के स्टोर रूम में सामान न होने, टीचिंग स्टाफ की कमी, पेयजल समस्या सहित अन्य मांगों पर यह प्रदर्शन किया गया. आरोप यह भी है कि कॉलेज में क्लास अधिकांश […]
हल्दिया. हल्दिया के दुर्गाचौक स्थित आइटीआइ कॉलेज में दोपहर करीब एक बजे से विद्यार्थियों ने कॉलेज में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. कॉलेज के स्टोर रूम में सामान न होने, टीचिंग स्टाफ की कमी, पेयजल समस्या सहित अन्य मांगों पर यह प्रदर्शन किया गया. आरोप यह भी है कि कॉलेज में क्लास अधिकांश बंद रहती है. प्लेसमेंट की समस्या भी कॉलेज में विद्यमान है. विद्यार्थियों ने कॉलेज के मेन गेट पर ताला लगा कर अध्यक्ष का घेराव किया. शाम पांच बजे यह घेराव हटा लिया गया. प्रिंसिपल ने कहा कि वह इस बाबत चर्चा करेंगे. कॉलेज अध्यक्ष उत्तम दत्त ने इस संबंध में विद्यार्थियों के साथ बैठक की. हालांकि विद्यार्थियों के मुताबिक समस्या के समाधान में यह बैठक नाकाफी रही.