नंदीग्राम में आज मुकुल व पार्थ
कोलकाता. नंदीग्राम में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी की घटना के सालगिरह के मौके पर नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय दोनों ही मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि हर वर्ष तृणमूल की ओर से 14 मार्च का दिन नंदीग्राम दिवस के तौर पर मनाया जाता है. पार्टी आलाकमान […]
कोलकाता. नंदीग्राम में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी की घटना के सालगिरह के मौके पर नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय दोनों ही मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि हर वर्ष तृणमूल की ओर से 14 मार्च का दिन नंदीग्राम दिवस के तौर पर मनाया जाता है. पार्टी आलाकमान से लगातार बढ़ रही दूरी के बावजूद मुकुल राय इस दिन नंदीग्राम जायेंगे. उन्होंने बताया है कि वह भी नंदीग्राम जायेंगे. पार्टी से बढ़ती दूरियों के संंबंध में उन्होंने कहा कि वह पार्टी के अभी तक सांसद हैं. उन्होंने सांसद शुभेंदू अधिकारी का भी जिक्र किया. उनका कहना था कि इलाके में पार्टी के विकास की दिशा में श्री अधिकारी ने काफी मेहनत की है. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक शुभेंदू अधिकारी को अपने खेमे में करने के लिए ही मुकुल राय ने यह कदम उठाया है. इस संबंध में पूछे जाने पर तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि मुकुल राय अभी भी पार्टी के सांसद हैं. लिहाजा वह जा सकते हैं, लेकिन पहले वह नंदीग्राम या सिंगुर नहीं गये थे. लगता है उन्हें कोई गलत समझा रहा है.