व्यापारी ने की आत्महत्या
हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा के मित्र पाड़ा इलाके में एक व्यवसायी ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम दिलीप चटर्जी(35) है. जानकारी के अनुसार, दिलीप चटर्जी ने पुरी जाने के लिए बस व होटल की बुकिंग कर दी थी लेकिन रुपयों के कारण यात्रा रद्द करना पड़ा. इसी बात को लेकर […]
हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा के मित्र पाड़ा इलाके में एक व्यवसायी ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम दिलीप चटर्जी(35) है. जानकारी के अनुसार, दिलीप चटर्जी ने पुरी जाने के लिए बस व होटल की बुकिंग कर दी थी लेकिन रुपयों के कारण यात्रा रद्द करना पड़ा. इसी बात को लेकर शुक्रवार दोपहर उसने रसोई घर में फंदा लगा लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.