सड़क पर आलू फेंक कर पथावरोध
हुगली. दादपुर के महेश्वर इलाके में आलू किसानों ने सड़क पर आलू फेंक कर एक घंटे तक पथावरोध किया. प्रदशर्न शाम तीन बजे से चार बजे तक चला. यह प्रदर्शन एसयूसीआइ समर्थित आलू संग्राम कमेटी के बैनर तले किया गया. कमेटी के महासचिव दीपक सिंह ने मांग की कि सरकार को उचित दाम पर आलू […]
हुगली. दादपुर के महेश्वर इलाके में आलू किसानों ने सड़क पर आलू फेंक कर एक घंटे तक पथावरोध किया. प्रदशर्न शाम तीन बजे से चार बजे तक चला. यह प्रदर्शन एसयूसीआइ समर्थित आलू संग्राम कमेटी के बैनर तले किया गया. कमेटी के महासचिव दीपक सिंह ने मांग की कि सरकार को उचित दाम पर आलू खरीदना होगा व इसके लिए जिन किसानों ने आत्महत्या की है, उसके परिवार को मुआवजा भी देना पड़ेगा. मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ.