शादी के कार्यक्रम में खाना खाकर 12 बीमार
हल्दिया. शादी के कार्यक्रम में खाना खाकर 12 ग्रामीण बीमार हो गये. घटना नंदकुमार थाना क्षेत्र के सावड़ाबेड़ा जालपाई गांव की है. गुरुवार रात को गांव के अनु मल्लिक की बेटी की शादी थी. वहां करीब 300 ग्रामीण आमंत्रित थे. रात को खाने के बाद बची हुई सब्जी व दही पड़ोसियों में बांट दी गयीं. […]
हल्दिया. शादी के कार्यक्रम में खाना खाकर 12 ग्रामीण बीमार हो गये. घटना नंदकुमार थाना क्षेत्र के सावड़ाबेड़ा जालपाई गांव की है. गुरुवार रात को गांव के अनु मल्लिक की बेटी की शादी थी. वहां करीब 300 ग्रामीण आमंत्रित थे. रात को खाने के बाद बची हुई सब्जी व दही पड़ोसियों में बांट दी गयीं. उसे खाने के बाद ही ग्रामीण बीमार हो गये. गंभीर हालत में बानू बीबी (35) और मालाका बीबी (60) को तमलुक जिला अस्पताल में और बाकियों को नर्सिंग होम में भरती कराया गया.