बड़ाबाजार में मकान गिरने से तीन घायल
कोलकाता : महानगर के सबसे व्यस्ततम इलाका बड़ाबाजार में एक पुरानी इमारत गिरने से तीन लोग घायल हो गये. घटना बड़ाबाजार के फल मंडी मछुआ के समीप 56 कॉटन स्ट्रीट की है. यहां एक पुरानी इमारत का बड़ा हिस्सा चरमरा कर ढह गया, जिसमें तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. उल्लेखनीय है कि […]
कोलकाता : महानगर के सबसे व्यस्ततम इलाका बड़ाबाजार में एक पुरानी इमारत गिरने से तीन लोग घायल हो गये. घटना बड़ाबाजार के फल मंडी मछुआ के समीप 56 कॉटन स्ट्रीट की है. यहां एक पुरानी इमारत का बड़ा हिस्सा चरमरा कर ढह गया, जिसमें तीन लोगों के घायल होने की सूचना है.
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही बड़ाबाजार में मरम्मत कार्य के दौरान एक पुराने मकान के ढह जाने से मुरारी शर्मा की मौत हो गयी थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निगम की अनदेखी की वजह से इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं और आगे भी इस तरह की घटनाओं के होने की संभावना बनी हुई है. जब तक निगम की ओर से कड़ा रुख नहीं अपनाया जायेगा, इस तरह के हादसों का सिलसिला जारी रहेगा.