एसएसकेएम से दो दलालों को दबोचा

एआरएस विभाग की टीम ने चलाया अभियान अस्पताल में दाखिला दिलाने के नाम पर तीन हजार रुपये मांगे कोलकाता : महानगर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भरती कराने के नाम पर मरीज के परिजनों से मोटी रकम वसूलने की शिकायत काफी दिनों से पुलिस के पास आ रही थी. लाल बाजार के एंटी राउडी स्क्वाड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 5:36 AM
एआरएस विभाग की टीम ने चलाया अभियान
अस्पताल में दाखिला दिलाने के नाम पर तीन हजार रुपये मांगे
कोलकाता : महानगर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भरती कराने के नाम पर मरीज के परिजनों से मोटी रकम वसूलने की शिकायत काफी दिनों से पुलिस के पास आ रही थी. लाल बाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने विशेष अभियान चला कर महानगर के एसएसकेएम अस्पताल से दो दलालों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम निरंजन प्रसाद बाल्मिकी (34) और श्रमन भानू उर्फ भोला (35) है. एसएसकेएम अस्पताल में आने वाले मरीजों को भरती कराने के नाम पर वे इनके परिजनों से मोटी रकम वसूलते थे. दोनों में से निरंजन एसएसकेएम अस्पताल के क्वार्टर में रहता है, जबकि श्रमन इकबालपुर लेन का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.
पुलिस ने बताया कि महानगर के सरकारी अस्पतालों में सबसे ज्यादा एसएसकेएम अस्पताल में दलालों के गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी. इसके कारण सबसे पहले यह अभियान एसएसकेएम अस्पताल में चलाया गया. लालबाजार के एआरएस विभाग की एक टीम बनायी गयी. इस टीम में एक सदस्य को मरीज बनाया गया. बाकी सदस्य उसके रिश्तेदार बनकर एसएसकेएम अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग के बाहर पहुंचे. वहां पहुंचते ही दलालों के गिरोह ने उन्हें घेरा और बिना किसी लाइन और सिफारिश के दाखिला दिलाने के नाम पर उनसे तीन हजार रुपये मांगे.
मरीज के वेश में पुलिस वालों ने इसमें से दो हजार रुपये एडवांस उसे दे दिया और दाखिला दिलाने को कहा. जैसे ही दोनों दलालों ने रुपये लिया उसी समय मरीज के वेश में पुलिस वालों ने रंगेहाथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों सदस्य वहां के कैंटीन में काम करते है. एक स्थायी कर्मचारी है, जबकि दूसरा अस्थायी तौर पर कैंटीन में काम करता है. पुलिस ने बताया कि महानगर के सरकारी अस्पतालों में दलालों के खिलाफ इस तरह से पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version