राज्य में विकास नहीं, दुष्कर्म का जोर : कांग्रेस
कोलकाता. कांग्रेस ने राणाघाट व कैनिंग दुष्कर्म कांड की निंदा की है. इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह शर्मनाक घटना है. कुछ कहने को दिल नहीं करता है. बंगाल में दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गयी हैं. महिला अत्याचार चरम पर है. बच्ची से […]
कोलकाता. कांग्रेस ने राणाघाट व कैनिंग दुष्कर्म कांड की निंदा की है. इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह शर्मनाक घटना है. कुछ कहने को दिल नहीं करता है. बंगाल में दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गयी हैं. महिला अत्याचार चरम पर है. बच्ची से लेकर वृद्धा तक किसी की इज्जत सुरक्षित नहीं है. यहां विकास नहीं, बल्कि दुष्कर्म का बोलबाला है. उद्योग व शिक्षा की जगह बलात्कार ने ले ली है. श्री चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जितने भी चुनाव जीत ले, पर इसमें कोई दो राय नहीं है कि बंगाल की तसवीर धूमिल हो रही है. राज्य पिछड़ता जा रहा है.