रोबोटिक सर्जरी करने वाला पहला अस्पताल अपोलो

कोलकाता. रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से सिर तथा गले के कैंसर की चिकित्सा के लिए अपोलो पूर्वी भारत का पहला अस्पताल है. इस पर विचार व्यक्त करते हुए शनिवार को डॉ शांतनु पांजा ने बताया कि इस असाध्य बीमारी की सर्जरी की वजह से कैंसर रोगियों को सामाजिक रूप से परित्यक्त की भांति जिंदगी बसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 9:03 PM

कोलकाता. रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से सिर तथा गले के कैंसर की चिकित्सा के लिए अपोलो पूर्वी भारत का पहला अस्पताल है. इस पर विचार व्यक्त करते हुए शनिवार को डॉ शांतनु पांजा ने बताया कि इस असाध्य बीमारी की सर्जरी की वजह से कैंसर रोगियों को सामाजिक रूप से परित्यक्त की भांति जिंदगी बसर करनी पड़ती थी. लेकिन अब इस रोबोटिक सर्जरी से उनके चेहरे पर किसी तरह की विकृति के निशान नहीं होगें. इस कार्यक्रम का उदघाटन डॉ दीपांकर गांगुली ने किया. उन्होंने बताया कि इस रोबोट का नाम द विंची रखा गया है. विदेशों में इस तरह की सर्जरी में काफी खर्च आता है. परंतु अपोलो अस्पताल ने प्रारंभिक स्तर पर इसे काफी कम खर्च में प्रारंभ किया है. शनिवार को ही एक रोगी का ऑपरेशन द विंची के माध्यम से सफलतापूर्वक किया गया. इस तकनीक का प्रयोग सबसे पहले नासा में किया गया था. अब चिकित्सा क्षेत्र में क्रांति के तहत अपोलो अस्पताल ने इसे शुरू किया है.

Next Article

Exit mobile version