डकैती की घटना के 12 आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता. आठ मार्च को दक्षिण चौबीस परगना के बागीरहाट स्थित मेटल कारखाने में हुई डकैती के सिलसिले में विष्णुपुर थाने की पुलिस ने 12 लोगांे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मटियाबुर्ज, बासंती तथा विष्णुपुर के कई इलाकों में अभियान चला कर इन लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्हें गिरफ्तारी के बाद अलीपुर अदालत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 9:03 PM

कोलकाता. आठ मार्च को दक्षिण चौबीस परगना के बागीरहाट स्थित मेटल कारखाने में हुई डकैती के सिलसिले में विष्णुपुर थाने की पुलिस ने 12 लोगांे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मटियाबुर्ज, बासंती तथा विष्णुपुर के कई इलाकों में अभियान चला कर इन लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्हें गिरफ्तारी के बाद अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें सात दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया. इस कारखाने में आधी रात को अपराधियों ने सुरक्षाकर्मी को धारदार हथियार के बल पर बंधक बना कर लगभग दो टन कॉपर लूट लिया था.

Next Article

Exit mobile version