कोलकाता: नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को 500 से अधिक स्कूली छात्रों और शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अन्य लोगों ने धरना दिया. रानाघाट-पैराडांगा स्टेशनों के बीच स्थित मिशन गेट के लेबल क्रॉसिंग गेट नंबर 55 टी के पास सुबह 12 बजे शुरू धरना शाम चार बजे तक चला.
धरना के चलते सियालदह-रानाघाट सेक्शन रूट की 11 जोड़ी लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और तीन जोड़ी ट्रेनों के गंतव्य में परिवर्तन करना पड़ा. इस दौरान लंबी दूरी की आठ ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचीं. घटना के बाद आरपीएफ (सियालदह) ने हीरक विश्वास व अज्ञात लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया.
रानघाट-पैराडांगा के मध्य स्थित रेल क्रॉसिंग 44 टी के पास स्थित कॉन्वेंट जोसेफ मैरी स्कूल की एक वृद्ध सिस्टर के घर में घुस कर बदमाशों ने उनके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया और लूटपाट करके भाग गये. घटना के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा लोकल थाने में मामला दर्ज कराया गया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. गिरफ्तारी नहीं होने पर स्कूल के छात्रों-शिक्षक शिक्षिकाओं और इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है. प्रदर्शन के दौरान घटनास्थल पर भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे राजकीय पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे.