आरोपी गिरफ्तार, 24 अगस्त तक पुलिस हिरासत

कोलकाता: टेस्ट राइड के बहाने एक व्यक्ति का बाइक उड़ाने वाले शख्स को कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने विगत शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम शुभाशीष घोष (25) बताया गया है. वह मुकुंदपुर के राधा हाउसिंग का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से चोरी की गयी मोटरसाइकिल जब्त कर ली गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 8:00 AM

कोलकाता: टेस्ट राइड के बहाने एक व्यक्ति का बाइक उड़ाने वाले शख्स को कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने विगत शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम शुभाशीष घोष (25) बताया गया है. वह मुकुंदपुर के राधा हाउसिंग का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से चोरी की गयी मोटरसाइकिल जब्त कर ली गयी है.

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि कुछ दिनों पहले नाकतला के रहने वाले सायन चक्रवर्ती ने इंटरनेट पर विज्ञापन संबधी साइट पर अपनी बाइक बेचने के लिए विज्ञापन दिया था. विज्ञापन के आधार पर शुभाशीष ने उससे संपर्क किया. विगत 12 अगस्त को शुभाशीष उसके घर पहुंचा और टेस्ट राइड के बहाने वह बाइक लेकर फरार हो गया.

घटना के बाद सायन ने पाटुली थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. आरोपी के खिलाफ चोरी व क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट के तहत शिकायत दर्ज की गयी. बाद में मामले की जांच कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा करने लगी. काफी तफ्तीश के बाद उसे गिरफ्तार कर पाने में सफलता मिली. आरोपी की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है और पेशे से वह सिम कार्ड बेचता है. शनिवार को अदालत में पेश करने पर आरोपी को 24 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version