आलू बिकवाने के लिए परिवहन सब्सिडी देगी सरकार

कोलकाता. फसल की अधिक पैदावार के लिए किसान कई प्रकार के उपाय करता है, पर राज्य में आलू की अत्यधिक पैदावार से एक अजीब स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आलू की अधिक पैदावार की वजह से राज्य के काफी किसान संकट में हैं. इससे राज्य सरकार भी चिंतित है और स्थिति पर नजर रखे हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 6:03 PM

कोलकाता. फसल की अधिक पैदावार के लिए किसान कई प्रकार के उपाय करता है, पर राज्य में आलू की अत्यधिक पैदावार से एक अजीब स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आलू की अधिक पैदावार की वजह से राज्य के काफी किसान संकट में हैं. इससे राज्य सरकार भी चिंतित है और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. कृषि मंत्री पूर्णेंदु बसु ने बताया कि स्थिति पर हमारी नजर है. सरकार ने पहले ही किसानों को आलू का भंडार निकालने व इसकी निगरानी के लिए कदम उठाये हैं. यदि जरुरी हुआ, तो हम और कदम उठायेंगे. किसानों की मदद के लिए हम उन्हें परिवहन सब्सिडी देेंगे. इसके लिए हम लोगों ने 10 करोड़ रुपये का एक फंड तैयार किया है. श्री बसु ने कहा कि हम जहाज व माल गाडि़यों से आलू बाहर भेजने पर सब्सिडी उपलब्ध करायेंगे. असम को रेलवे के जरिये आलू पहुंचाने की शुरुआत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version