10 लाख के जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार

कोलकाता: बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने एक बार फिर सतर्कता का परिचय देते हुए एक व्यक्ति को दस लाख के जाली भारतीय करेंसी के साथ गिरफ्तार किया. बीएसएफ की विज्ञप्ति के अनुसार, 20 वीं बटालियन ने मालदा के दौलतपुर स्थित बीएसएफ के आउटपोस्ट इलाके में नकली नोट बरामद किये. जानकारी के अनुसार, शनिवार को बीएसएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 7:03 PM

कोलकाता: बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने एक बार फिर सतर्कता का परिचय देते हुए एक व्यक्ति को दस लाख के जाली भारतीय करेंसी के साथ गिरफ्तार किया. बीएसएफ की विज्ञप्ति के अनुसार, 20 वीं बटालियन ने मालदा के दौलतपुर स्थित बीएसएफ के आउटपोस्ट इलाके में नकली नोट बरामद किये. जानकारी के अनुसार, शनिवार को बीएसएफ को यह खुफिया सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से जाली नोट भारत लाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे साउथ बंगाल फ्रंटियर कोलकाता के अंतर्गत बीएसएफ की 20 वीं बटालियन ने एक विशेष अभियान चलाया और भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में एक बैग लेकर घूमते हुए देखा. बीएसएफ ने जब उस व्यक्ति को रुकने के लिए कहा तो वह भागने की कोशिश करने लगा, पर बीएसएफ की विशेष टीम के सामने उसकी एक न चली. बीएसएफ ने जब उस व्यक्ति को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से दस लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए. गिरफ्तार सद्दाम हुसैन मालदा जिले के चकदेवनापुर का निवासी है. गिरफ्तार व्यक्ति को वैष्नवनगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर इस वर्ष अब तक 3681500 लाख जाली नोट जब्त कर चुका है, जबकि जब इन मामलों में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Next Article

Exit mobile version