होली प्रीति सम्मेलन संपन्न
फोटोकोलकाता. शाकुंतल कान्यकुब्ज महिला समिति होली प्रीति सम्मेलन कन्यकुब्ज भवन में संपन्न हुआ. होली प्रीति सम्मेलन की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष शकुंतला तिवारी ने किया. इस अवसर पर संस्था की सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. संस्था की सचिव प्रभा वाजपेयी, उपसचिव गीता अवस्थी, प्रेमा वाजपेयी, सदस्या शशि शुक्ला, रेखा वाजपेयी, शशि वाजपेयी व […]
फोटोकोलकाता. शाकुंतल कान्यकुब्ज महिला समिति होली प्रीति सम्मेलन कन्यकुब्ज भवन में संपन्न हुआ. होली प्रीति सम्मेलन की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष शकुंतला तिवारी ने किया. इस अवसर पर संस्था की सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. संस्था की सचिव प्रभा वाजपेयी, उपसचिव गीता अवस्थी, प्रेमा वाजपेयी, सदस्या शशि शुक्ला, रेखा वाजपेयी, शशि वाजपेयी व अन्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.