भाजपा ने दी सीबीआइ जांच की चुनौती

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने नदिया के कॉनवेंट में नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म कांड की कड़ी निंदा करते हुए तृणमूल कांग्रेस द्वारा परिचालित राज्य सरकार को चुनौती दी कि वह इस मामले की सीबीआइ जांच कराये. संवाददाताओं से बातचीत में श्री सिन्हा ने कहा कि इस घटना के साथ भाजपा का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:04 PM

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने नदिया के कॉनवेंट में नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म कांड की कड़ी निंदा करते हुए तृणमूल कांग्रेस द्वारा परिचालित राज्य सरकार को चुनौती दी कि वह इस मामले की सीबीआइ जांच कराये. संवाददाताओं से बातचीत में श्री सिन्हा ने कहा कि इस घटना के साथ भाजपा का नाम जोड़ने की कोशिश तृणमूल की ओर से दिखायी दे रही है. लिहाजा यदि उनमें सचमुच का साहस है, तो वह इस मामले की सीबीआइ जांच कराये. इससे सच्चाई सामने आ जायेगी. जिन बदमाशों की तसवीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा. इधर भाजपा सासंद बाबुल सुप्रियो ने भी दुष्कर्म कांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति को स्पष्ट करती है. सीआइडी ने अभी तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं की है. जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version