हुगली जिले में आलू किसान की मौत

हुगली. हुगली जिले में एक और आलू किसान का अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आया है. रविवार को यह घटना आरामबाग के आरंडी माठपाड़ा की है. मृतक किसान का नाम तपन जाना (48) बताया गया है. उसका शव रविवार सुबह घर से कुछ दूरी पर बरामद हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:04 PM

हुगली. हुगली जिले में एक और आलू किसान का अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आया है. रविवार को यह घटना आरामबाग के आरंडी माठपाड़ा की है. मृतक किसान का नाम तपन जाना (48) बताया गया है. उसका शव रविवार सुबह घर से कुछ दूरी पर बरामद हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि उसकी मौत कीटनाशक खाने से हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह अपने घर के गहने को इस उम्मीद पर गिरवी रख कर चार बीघा जमीन पर आलू की खेती की थी कि फसल होने पर उसे बेच कर वह छुड़ा लेगा. लेकिन फसल होने के बावजूद आलू के खरीदार न मिलने पर वह हताश हो गया और आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरामबाग महकमा अस्पताल में भेज दिया है. आरामबाग में खुला महिला थाना हुगली. महिलाओं पर अत्याचार की बढ़ती घटना पर अंकुश लगाने के लिए आरामबाग थाना परिसर में महिला थाना खोला गया. रविवार को इस थाने का उदघाटन आइजी वेस्टर्न रेंज सिद्धनाथ गुप्ता ने किया. मौके पर बर्दवान रेंज के डीआइजी अजय नंद, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार चौधरी, सांसद अफरीन अली उर्फअपरूपा पोद्दार, सभाधिपति महबूब रहमान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. यहां दो अफसर और 10 सिपाही को लेकर यह थाना खोला गया है. मोटर साइकिल से गिरकर महिला की मौतहुगली. भद्रेश्वर तेलिनीपाड़ा तांतीपाड़ा की रहनेवाली मिठू राय (52) की मौत बाइक से गिरने से हो गयी. उसे नाजुक हालत में कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में भरती किया गया था. वह दो दिन पहले अपने बेटी मधुमिता को कृष्णभवानी नारी शिक्षा मंदिर में उच्च माध्यमिक परीक्षा दिला कर वह मोटर साइकिल से घर लौटते वक्त एक बंपर पार करते समय गिर गयी थी.

Next Article

Exit mobile version