चुनाव आयोग की बैठक का जोड़

बैठक के बाद विरोधी दल के नेताओं ने चुनाव की तिथि में परिवर्तन की मांग की. विरोधी नेताओं का कहना था कि कोलकाता नगर निगम की चुुनाव की तिथि 18 अप्रैल में बदलाव होनी चाहिए. माकपा नेता रॉबीन देव ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की सह पर राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:04 PM

बैठक के बाद विरोधी दल के नेताओं ने चुनाव की तिथि में परिवर्तन की मांग की. विरोधी नेताओं का कहना था कि कोलकाता नगर निगम की चुुनाव की तिथि 18 अप्रैल में बदलाव होनी चाहिए. माकपा नेता रॉबीन देव ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की सह पर राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथि तय की है, जबकि उस समय परीक्षाएं हैं तथा त्यौहार है. भाजपा नेताओं भी कुछ इसी तरह के आरोप लगाये. कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार व चुनाव आयोग ने सभी पहलुओं पर विचार कर चुनाव की तिथि तय की है. चुनाव के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी तथा राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो. उन्होंने कहा कि चुनाव की तिथि तय करने समय परीक्षाओं को भी विशेष रूप से ध्यान रखा गया है. यह देखा गया है कि चुनाव की तिथि और परीक्षा की तिथि एक नहीं हो.