सामूहिक दुष्कर्म कांड की घटना को दबाने की कोशिश का आरोप
कोलकाता. नदिया जिले के रानाघाट स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल में एक उम्रदराज नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म व लाखों रुपये लूट की घटना की कड़ी निंदा करते हुए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने आरोप लगाया कि इस मामले की सीआइडी जांच का आदेश देकर मुख्यमंत्री […]
कोलकाता. नदिया जिले के रानाघाट स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल में एक उम्रदराज नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म व लाखों रुपये लूट की घटना की कड़ी निंदा करते हुए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने आरोप लगाया कि इस मामले की सीआइडी जांच का आदेश देकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार घटना को ठंडा करना या दबाना चाहती है. रविवार को मिश्रा ने रानाघाट स्थित कॉन्वेंट स्कूल का दौरा किया जहां घटना घटी थी. मिश्रा ने कहा कि करोड़ों रुपये सारधा कांड की जांच के आदेश भी सीआइडी को दिये गये थे, लेकिन इसका फायदा क्या हुआ? सारधा कांड की सीबीआइ जांच के बाद कई बड़े लोगों का नाम सामने आया. इस मामले में परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने मांग की है कि रानाघाट मेें हुई घटना के असली दोषियों की गिरफ्तारी हो और उन्हें सजा मिले. ऐसा नहीं होने पर तृणमूल सरकार को लोगों के गुस्से व विरोध का सामना करना पड़ेगा. इधर बर्दवान में काफी संख्या में बरामद देशी बम और रानाघाट में हुए दुष्कर्म कांड की निंदा करते हुए राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने आरोप लगाया कि बंगाल में कानून व व्यवस्था की लगातार अवनति हो रही है. महिलाओं के प्रति लगातार आपराधिक मामले हो रहे हैं लेकिन सरकार महज मूकदर्शक बनी हुई है. इन घटनाओं का वामपंथी पुरजोर विरोध करते हैं और इसके खिलाफ उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा.