तृणमूल गुंडागर्दी करती, विकास नहीं : राहुल सिन्हा
खड़गपुर. खड़गपुर नगरपालिका चुनाव की तारीख का डंका अभी बजने को है, लेकिन शहर में राजनीतिक गरमी का पारा सिर चढ़ कर बोल रहा है. रविवार को खड़गपुर शहर के मालिंचा स्थित प्रजापति सभागार में भाजपा नेता और समर्थकों को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने पूरी ताकत झोंकने और जीत हासिल करने के लिए […]
खड़गपुर. खड़गपुर नगरपालिका चुनाव की तारीख का डंका अभी बजने को है, लेकिन शहर में राजनीतिक गरमी का पारा सिर चढ़ कर बोल रहा है. रविवार को खड़गपुर शहर के मालिंचा स्थित प्रजापति सभागार में भाजपा नेता और समर्थकों को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने पूरी ताकत झोंकने और जीत हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करने का निर्देश दिया. इस मौके पर भाजपा नेता प्रदीप पटनायक, तुषार चौधरी, उत्तम बेरा, बेलारानी अधिकारी, गौतम भट्टाचार्य, बबलू बेरा, गोपाल अग्रवाल, राजू गुप्ता, संतोष हलवासिया सहित कई नेता और समर्थक उपस्थित थे. गौरतलब है कि खड़गपुर नगरपालिका में कुल 35 वार्ड है और 100 से अधिक लोगों ने चुनाव लड़ने की अर्जी दी है. राहुल सिन्हा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल के साथ-साथ खड़गपुर में विकास का रथ रुका हुआ है. तृणमूल सरकार केवल बंगाल में गुंडागर्दी कर सकती है. बंगाल का विकास नहीं कर सकती, क्योंकि तृणमूल और माकपा में अब कोई अंतर नहीं है. माकपा के लोग ही तृणमूल में शामिल हुए हैं. केवल पार्टी बदली है, हरकत नहीं. राहुल सिन्हा ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे चुनाव में भाजपा के 35 उम्मीदवारों को जीत दिलायें. पांच साल में पूरे शहर का हुलिया बदल देंगे. शहर के हर इलाके का विकास होगा. अगर वे अपने वादे से मुकर जाते हैं, तो दोबारा कभी वोट मांगने के लिए उनके सामने नहीं आयेंगे. राहुल सिन्हा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए शहर के विरोधी दलों के नेता चिंतित हो गए हैं.