एयरपोर्ट इलाके से मिले कारतूस के खोल

-तीन गिरफ्तार-बंद कारखाने से ले कर भाग रहे थेकोलकाता. एयरपोर्ट थाने क्षेत्र के नारायणपुर बबलातला से रविवार को कारतूस से भरे पांच बॉक्स ले जाने के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. इनमें शेख अख्तर और उसके दो सहयोगी शामिल हैं. तीनों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा. बॉक्स की तलाशी के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 10:04 PM

-तीन गिरफ्तार-बंद कारखाने से ले कर भाग रहे थेकोलकाता. एयरपोर्ट थाने क्षेत्र के नारायणपुर बबलातला से रविवार को कारतूस से भरे पांच बॉक्स ले जाने के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. इनमें शेख अख्तर और उसके दो सहयोगी शामिल हैं. तीनों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा. बॉक्स की तलाशी के बाद उसमें से कारतूस के खोल जब्त किये गये. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि इन कारतूसों को इस्तेमाल पुलिस ट्रेनिंग में शूटिंग अभ्यास के दौरान किया जाता है. शूटिंग अभ्यास में गोली फायर होने के बाद उसका खोल जमीन पर गिर जाता है, जिसका कोई उपयोग में न आने के लिए उसकी नीलामी कर दी जाती है. इन कारतूसों को एक बंद कारखाने में रखा गया था. बताया जाता है कि तीन युवक उक्त बॉक्से का चुरा कर ले जा रहे थे. इस पर स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया. बॉक्से से कारतूस मिलने से घटना की सूचना एयरपोर्ट थाना को दी गयी. स्थानीय लोगों ने तीनों को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस इस संबंध में तीनों से पूछताछ कर रही है. उधर, तृणमूल कांग्रेस ने घटना की जांच की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version