संदिग्ध बैग को लेकर दहशत
हावड़ा. गोलाबाड़ी थानांतर्गत सब्जी बाजार के निकट एक बैग में विस्फोटक होने की आशंका को लेकर घंटों लोग दहशत में रहे. घटना शनिवार की रात करीब आठ बजे की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति सब्जी बाजार में उस बैग के साथ आया था. उसने वह बैग कुछ देर में ले जाने की बात […]
हावड़ा. गोलाबाड़ी थानांतर्गत सब्जी बाजार के निकट एक बैग में विस्फोटक होने की आशंका को लेकर घंटों लोग दहशत में रहे. घटना शनिवार की रात करीब आठ बजे की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति सब्जी बाजार में उस बैग के साथ आया था. उसने वह बैग कुछ देर में ले जाने की बात कह कर उसे वहीं छोड़ गया. जब वह काफी देर के बाद भी नहीं लौटा, तो आसपास के लोग उसमें विस्फोटक होने की आशंका जताने लगे. बाद में इस बात की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग की जांच की. इसकी जानकारी बम निरोधक दस्ते को दी गयी. बम निरोधक दस्ते के सदस्यों ने जांच के बाद बैग में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं पाया. उसमें कुछ कपड़े व खाने-पीने की चीजें थी.