रानाघाट केस में अभी तक किसी गिरफ्तारी नहीं

कल्याणी. रानाघाट के नन से दुष्कर्म मामले के चालीस घंटे निकल चुके हैं. फिर भी किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश हैं. स्थानीय जनता ने पुलिस को दो दिन का समय दिया है. इसके बाद वे आंदोलन करेंगे. एक स्कूल के सीसीटीवी में चार डकैतों की तसवीर उभरी है. पुलिस इनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 11:04 PM

कल्याणी. रानाघाट के नन से दुष्कर्म मामले के चालीस घंटे निकल चुके हैं. फिर भी किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश हैं. स्थानीय जनता ने पुलिस को दो दिन का समय दिया है. इसके बाद वे आंदोलन करेंगे. एक स्कूल के सीसीटीवी में चार डकैतों की तसवीर उभरी है. पुलिस इनकी जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा कर रखी है. स्कूल के सामने सुबह से ही प्रदर्शन चल रहा है. इस बीच, महिला आयोग की चेयरपर्सन सुन्नदा मुखोपाध्याय, भाजपा की लॉकेट चटर्जी और प्रताप बनर्जी पहुंचे. माकपा के सूर्यकांत मिश्र भी पहुंचे. पर किसी को भी स्कूल के भीतर घुसने नहीं दिया गया.

Next Article

Exit mobile version