मंत्री की कार के नीचे आने से दो लोगों की मौत
तमलुक (पूर्वी मेदिनीपुर). पश्चिम बंगाल के एक मंत्री की कार के चपेट में आने से रविवार को दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये जिसके कारण स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. यह घटना राज्य के पूर्वी मेदिनीपुर जिले की है.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय दुर्घटना […]
तमलुक (पूर्वी मेदिनीपुर). पश्चिम बंगाल के एक मंत्री की कार के चपेट में आने से रविवार को दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये जिसके कारण स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. यह घटना राज्य के पूर्वी मेदिनीपुर जिले की है.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय दुर्घटना हुई उस समय जल संसाधन जांच मंत्री सुमन कुमार महापात्रा कार में सवार नहीं थे. उन्होंने बताया कि बाजार के नजदीक वाहन के पहुंचने पर अचानक से पीडि़त गाड़ी के सामने आ गये थे. उन्होंने बताया कि एक महिला सहित दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर मौत हो गयी और दो लोगों को घायल अवस्था में तामलुक अस्पताल में भरती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर हैै. कार का चालक फरार हो गया जबकि कार पुलिस ने जब्त कर ली.